S.S. Memorial Educational Academy Safai

EDUCATION POLICY

नयी शिक्षा नीति- 2024 (New Education Policy - 2024)

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्नातक एवं परास्नातक पर नयी शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है। शिक्षा नीति – 2020 के संदर्भ में विषय चयन की अनिवार्यता एवं सेमेस्टर प्रणाली का प्रावधान किया गया है जिसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये हैं। सभी विषयों में 25% सतत् आतंरिक मूल्यांकन एवं 75% बाह्य मूल्यांकन किया जायेगा । नयी शिक्षा नीति में मूल्यांकन की प्रक्रिया क्रेडिट व्यवस्था (Credit System ) पर आधारित है।

क्रेडिट एवं क्रेडिट निर्धारण

थ्योरी (Theory) के एक क्रेडिट का तात्पर्य 15 घण्टे का शिक्षण कार्य है। स्नातक स्तर के थ्योरी के प्रश्न पत्र 4/5 / 6 क्रेडिट के होंगे।

इसी प्रकार प्रायोगिक (Practical) के एक क्रेडिट का तात्पर्य 30 घण्टे का शिक्षण कार्य है। सामान्य तौर पर स्नातक स्तर के प्रायोगिक विषय 2 क्रेडिट के होते हैं।

  • प्रथम वर्ष तीन मुख्य विषय (Major Subject), एक लघु विषय ( Minor Subject), व्यावसायिक पाठयक्रम (Vocational Course), सह पाठयक्रम (Co-curricular) के साथ एक वर्ष में 46 क्रेडिट प्राप्त करके उत्तीर्ण होने पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।
  • द्वितीय वर्ष तीन मुख्य विषय, एक माइनर विषय, व्यावसायिक पाठयक्रम, सहपाठ्यक्रम के साथ दो वर्ष में 92 क्रेडिट प्राप्त करके उत्तीर्ण होने पर डिप्लोमा दिया जायेगा ।
  • तृतीय वर्ष दो मुख्य विषय, सहपाठयक्रम, एक माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट के साथ 3 वर्ष में 132 क्रेडिट प्राप्त करके उत्तीर्ण होने पर बैचलर की डिग्री दी जायेगी ।संकाय एवं विषय चयन से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्देश

संकाय एवं विषय चयन से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्देश

  • नयी शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक को सर्वप्रथम संकाय का चयन करना होगा। यह संकाय विद्यार्थी का अपना संकाय कहलाएगा।
  • महाविद्यालय में उपलब्ध संकाय –
    1.भाषा संकाय (Language Faculty)
    2.कला, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय ( Arts, Humanities and Social Science Faculty)
    3.विज्ञान संकाय (Science Faculty)
    4.वाणिज्य संकाय (Commerce Faculty)
    5.कृषि संकाय (Agriculture Faculty)
    6.प्रबन्धन संकाय (Management Faculty)
    7.संगणक संकाय (Computer Faculty) 
    8.पुस्तकालय संकाय (Library Faculty) 
    9.शिक्षा संकाय (Education Faculty)

 

  • संकाय चयन के उपरांत छात्र को तीन मुख्य विषय (Major Subject), एक लघु विषय ( Minor Subject), एक वो केशनल कोर्स (Vocational Course) तथा एक सहपाठयक्रम (Co- Curricular Course) सहित कुल 06 विषयों का चयन करना होगा।
  • विद्यार्थी को तीन मुख्य विषयों में से प्रथम दो मुख्य विषय अपने चुने हुए संकाय से लेना अनिवार्य है, जिसका अध्ययन 3 वर्षो (6 सेमेस्टर) तक करना होगा।
  • तीसरे मुख्य विषय (Major Subject) तथा चौथे लघु विषय (Minor Subject) का चयन विद्यार्थी द्वारा इस प्रकार किया जाएगा कि दोनों में से कम से कम एक दूसरे संकाय का हो।
  • विद्यार्थी तीसरे मुख्य विषय का अध्ययन प्रथम 2 वर्षो 64 सेमेस्टर तक करेगा। चौथे माइनर विषय का अध्ययन 2 वर्ष तक करना अनिवार्य है जिसे वह प्रथम वर्ष के लिए किसी एक सेमेस्टर ( प्रथम या द्वितीय) तथा द्वितीय वर्ष के किसी एक सेमेस्टर (तृतीय या चतुर्थ सेमेस्टर) में ले सकता है।
  • लघु विषय (Minor Subject) विद्यार्थी को महाविद्यालय में सीटों की उपलब्धता के आधार पर आवंटित किया जायेगा।