उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्नातक एवं परास्नातक पर नयी शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है। शिक्षा नीति – 2020 के संदर्भ में विषय चयन की अनिवार्यता एवं सेमेस्टर प्रणाली का प्रावधान किया गया है जिसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये हैं। सभी विषयों में 25% सतत् आतंरिक मूल्यांकन एवं 75% बाह्य मूल्यांकन किया जायेगा । नयी शिक्षा नीति में मूल्यांकन की प्रक्रिया क्रेडिट व्यवस्था (Credit System ) पर आधारित है।
क्रेडिट एवं क्रेडिट निर्धारण
थ्योरी (Theory) के एक क्रेडिट का तात्पर्य 15 घण्टे का शिक्षण कार्य है। स्नातक स्तर के थ्योरी के प्रश्न पत्र 4/5 / 6 क्रेडिट के होंगे।
इसी प्रकार प्रायोगिक (Practical) के एक क्रेडिट का तात्पर्य 30 घण्टे का शिक्षण कार्य है। सामान्य तौर पर स्नातक स्तर के प्रायोगिक विषय 2 क्रेडिट के होते हैं।
संकाय एवं विषय चयन से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्देश
©2024. S.S. Memorial Educational Academy, All Rights Reserved. | Design By Veragtech . All Rights Reserved.